यूपी के कानपुर में 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर को लेकर दर्ज हुई FIR ने पूरे देश में हंगामा मचा दिया है...मुस्लिम समुदाय के लोग जगह-जगह जुलूस निकाल रहे हैं और मस्जिदों पर ये पोस्टर चिपका रहे हैं। कई जगहों पर पुलिस पर पथराव और हिंसा की घटनाएं भी सामने आई हैं। दरअसल ये सारा बवाल कानपुर से शुरू हुआ जहां एक पब्लिक रोड पर लगाए गए 'आई लव मोहम्मद' लिखे बोर्ड हटाए गए और इस मामले को लेकर FIR दर्ज की गई। अब इसे लेकर सियासी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।<br /><br />#ILoveMuhammadcontroversy, #Kanpurnews, #Barawafatprocessiondispute, #FIRonILoveMuhammadposter, #MuslimprotestKanpur, #communalharmonyKanpur